नई दिल्ली:
पश्चिम दिल्ली के मोहनगार्डन इलाके में दो मंजिले मकान की छत का एक हिस्सा गिर जाने के कारण एक महिला और उसके दो छोटे बच्चों की मौत हो गई है. इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया, जबकि आप ने इसकी वजह बारिश को बताया.
लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्थानीय लोगों के विरोधों के बीच दुर्घटनास्थल का दौरा किया और मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया. दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड इस कॉलोनी में कुछ निर्माण काम कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान मंजू (26), दक्ष (पांच) और तन्नू (दो) के रूप में की गई है. इस हादसे में मंजू का पति सुशील (28) घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि यह हादसा रविवार रात 2.40 बजे हुआ, जब पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट की छत का एक हिस्सा ढह गया. इससे फ्लैट में रहने वाले लोग दब गए.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने प्रभावित परिवार से भेंट की और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा एवं स्थानीय आप विधायक नरेश बालयान के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.
कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बीजेपी शासित एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और डीजेबी को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया.
इस संबंध में संपर्क करने पर मिश्रा ने आरोप का खंडन किया और कहा कि डीजेबी मकान गिरने के लिए दूर-दूर तक जिम्मेदार नहीं हैं और कच्चा मकान बारिश की वजह से गिर गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्थानीय लोगों के विरोधों के बीच दुर्घटनास्थल का दौरा किया और मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया. दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड इस कॉलोनी में कुछ निर्माण काम कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान मंजू (26), दक्ष (पांच) और तन्नू (दो) के रूप में की गई है. इस हादसे में मंजू का पति सुशील (28) घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि यह हादसा रविवार रात 2.40 बजे हुआ, जब पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट की छत का एक हिस्सा ढह गया. इससे फ्लैट में रहने वाले लोग दब गए.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने प्रभावित परिवार से भेंट की और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा एवं स्थानीय आप विधायक नरेश बालयान के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.
कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बीजेपी शासित एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और डीजेबी को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया.
इस संबंध में संपर्क करने पर मिश्रा ने आरोप का खंडन किया और कहा कि डीजेबी मकान गिरने के लिए दूर-दूर तक जिम्मेदार नहीं हैं और कच्चा मकान बारिश की वजह से गिर गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम दिल्ली, मोहनगार्डन, कांग्रेस, बीजेपी, दिल्ली जल बोर्ड, डीजेबी, बारिश, Woman, Girl, Rain, Delhi, DJB