दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोबारा सत्ता में आने पर वो दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या पर काम करेंगे. केजरीवाल ने यह बात पीतमपुरा में हुई अपनी दूसरी टाउन हॉल मीटिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में कही. टाउन हॉल के दौरान मॉडल टाउन विधानसभा के अंतिम कोहली ने अरविंद केजरीवाल से पूछा 'मैं और मेरे बच्चे ट्रैफिक से बहुत परेशान हैं. यहां तक कि बच्चे स्कूल से घर आते हैं तो मुझसे पूछते हैं कि पापा ऐसे कैसे चलेगा?' इसका जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा 'जैसे पिछले 5 साल में हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, सीवर, नालियों, तीर्थयात्रा, डोर स्टेप डिलीवरी, मुफ्त बस यात्रा पर बहुत सारे काम किये. अब आने वाले 5 सालों में ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने के लिए खूब काम करेंगे.'
इस कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने का अपना फार्मूला भी बताया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कें चौड़ी तो बहुत हैं लेकिन उनमें अचानक बाधाएं आ जाती हैं जिनको 'बॉटलनेक' कहते हैं. यानी कोई सड़क चार लाइन की चलते चलते अचानक 3 लेन की हो जाती है. जिससे ट्रैफिक रुकता है और धीमा पड़ जाता है या जाम लग जाता है. ऐसे बहुत सारे पॉइंट्स है जिनको अगर ठीक किया जाए तो ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो सकता है. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने ऐसे सभी पॉइंट का समाधान निकालने के लिए एक कंसलटेंट नियुक्त किया है. 9-10 महीनों के अंदर वह अपनी रिपोर्ट पेश करेगा.
इसकी रिपोर्ट आने के बाद ट्रैफिक कंजेसन के बहुत सारे पॉइंट्स पर ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान निकालने में हम सक्षम होंगे. हालांकि ट्रैफिक की समस्या का 100 फ़ीसदी समाधान करने का दावा नहीं किया जा सकता क्योंकि दिल्ली में वाहन बहुत हैं. केजरीवाल ने कहा कि हर टाउन हॉल मीटिंग में इसी तरह से मुद्दे तय किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी इन मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में औपचारिक रूप से शामिल करेगी. संभावना है कि पार्टी 15 से 20 जनवरी के आसपास अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. आपको बता दें कि गुरुवार को नई दिल्ली के मावलंकर हॉल में आयोजित अपनी पहली टाउन हॉल मीटिंग के दौरान केजरीवाल ने यह ऐलान किया था कि अगले 5 साल वो दिल्ली को लंदन-पेरिस की तरह साफ सुथरा और चमकाने पर काम करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं