विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

15 दिन तक दिल्ली में रहेगी पानी की किल्लत, मुनक नहर में मरम्मत का काम जारी

15 दिन तक दिल्ली में रहेगी पानी की किल्लत, मुनक नहर में मरम्मत का काम जारी
नई दिल्ली: जाट आंदोलन की वजह से दिल्ली में पानी का संकट अभी भी जारी है। आंदोलनकारियों ने दिल्ली में पानी सप्लाई करने वाली मुनक नहर को तोड़ दिया था, जिसकी वजह से दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है।

पानी सप्लाई करने वाली हरियाणा की मुनक नहर की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और नहर की मरम्मत में 15 से 20 दिन लगने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए दिल्ली के लोगों को अगले 15-20 दिन तक पानी की कमी का सामाना करना पड़ सकता है।
 

मंगलवार को दिल्ली के जलमंत्री कपिल शर्मा और जल विभाग के अधिकारियों ने मुनक नहर का दौरा किया। जल मंत्री कपिल शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह पानी का इस्तेमाल किफायत तौर पर करें। दरअसल, मुनक नहर से दिल्ली को करीब 60 फीसदी पानी मिलता है। फिलहाल मुनक नहर पर सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जाट आंदोलन, मुनक नहर, दिल्ली, पानी की कमी, Jat Protest, Delhi, Munak Canal, Water Crises
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com