
शोरूम से करीब 680 घड़ियों की चोरी हुई हैं... (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- चोरी की यह वारदात 28 जनवरी को रीगल बिल्डिंग में स्थित शोरूम में हुई.
- सेइको, कैसियो, गेस, फोसिल, लांगिन्स, राडो जैसे ब्रांडों की घड़ियां चोरी.
- पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
कनॉट प्लेस में घड़ी के एक शोरूम से चोरों ने करीब 1.30 करोड़ रुपये मूल्य की 680 घड़ियों पर हाथ साफ कर दिया. गौर करने वाली बात यह है कि यह घटना ऐसे समय में हुई है, जबकि शहर में हाई अलर्ट है और पुलिस लगातार गश्त लगा रही है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, चोरी की यह वारदात 28 जनवरी को रीगल बिल्डिंग में स्थित शोरूम में हुई.
मामले में शिकायतकर्ता मयंक बरोडिया ने बताया कि 'जब हम सुबह दुकान में आए तो गार्ड ने पिछली रात हुई चोरी के बाबत हमें सूचित किया. हमने पाया कि सेइको, कैसियो, गेस, फोसिल, टाइटन, ओमेगा, लांगिन्स, राडो जैसे ब्रांडों की घड़ियों की चोरी हो गई थी'.
मयंक ने पुलिस को बताया कि 'चोरों ने न केवल डेढ़-दो लाख रुपये नकदी और मरम्मत के लिए आई सभी घड़ियां भी उठा ले गए. करीब 680 घड़ियों की चोरी हुई'.
पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही वह आसपास की दुकानों और एटीएम के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों के बारे में कोई सुराग मिल सके. पुलिस इस शोरूम के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, चोरी की यह वारदात 28 जनवरी को रीगल बिल्डिंग में स्थित शोरूम में हुई.
मामले में शिकायतकर्ता मयंक बरोडिया ने बताया कि 'जब हम सुबह दुकान में आए तो गार्ड ने पिछली रात हुई चोरी के बाबत हमें सूचित किया. हमने पाया कि सेइको, कैसियो, गेस, फोसिल, टाइटन, ओमेगा, लांगिन्स, राडो जैसे ब्रांडों की घड़ियों की चोरी हो गई थी'.
मयंक ने पुलिस को बताया कि 'चोरों ने न केवल डेढ़-दो लाख रुपये नकदी और मरम्मत के लिए आई सभी घड़ियां भी उठा ले गए. करीब 680 घड़ियों की चोरी हुई'.
पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही वह आसपास की दुकानों और एटीएम के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों के बारे में कोई सुराग मिल सके. पुलिस इस शोरूम के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कनॉट प्लेस, घड़ियां चोरी, दिल्ली पुलिस, Connaught Place, Watches Stolen, Watches Stolen Worth Crores, Delhi Police