लाल किले पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होते हैं, फिर भी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया
दिल्ली में ठक-ठक गैंग लोगों को लगातार अपना शिकार बना रहा है. इस बार उसका शिकार बने हैं उत्तर प्रदेश की विधायक संजू देवी. ठक-ठक गैंग ने संजू देवी की कार से उनका ब्रीफकेस चोरी कर लिया. यह घटना चांदनी चौक की है.
पुलिस ने बताया कि टांडा की विधायक संजू देवी यहां खरीदारी के लिये आई थीं और उनकी कार लाल किले के पास खड़ी थी, तभी एक शख्स ने कार की खिड़की पर दस्तक देकर कार चालक से कहा कि उसमें से कुछ गिर गया है. कार चालक ने देखा कि सड़क पर 10 रुपये का नोट पड़ा है. चालक जब 10 रुपये का नोट नीचे से उठा रहा था तभी भाजपा विधायक का ब्रीफकेस कार से निकाल लिया गया.
पुलिस ने बताया कि ब्रीफकेस में विधानसभा पास, आधारकार्ड, नकदी और दूसरे दस्तावेज थे. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस ने बताया कि टांडा की विधायक संजू देवी यहां खरीदारी के लिये आई थीं और उनकी कार लाल किले के पास खड़ी थी, तभी एक शख्स ने कार की खिड़की पर दस्तक देकर कार चालक से कहा कि उसमें से कुछ गिर गया है. कार चालक ने देखा कि सड़क पर 10 रुपये का नोट पड़ा है. चालक जब 10 रुपये का नोट नीचे से उठा रहा था तभी भाजपा विधायक का ब्रीफकेस कार से निकाल लिया गया.
पुलिस ने बताया कि ब्रीफकेस में विधानसभा पास, आधारकार्ड, नकदी और दूसरे दस्तावेज थे. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं