विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2019

आम आदमी पार्टी के दो सदस्य BJP में हुए शामिल, केजरीवाल पर लगाया यह आरोप

आम आदमी पार्टी के दो सदस्यों ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी भ्रष्टाचार का 'अड्डा' बन चुकी है.

आम आदमी पार्टी के दो सदस्य BJP में हुए शामिल, केजरीवाल पर लगाया यह आरोप
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के दो सदस्यों ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी भ्रष्टाचार का 'अड्डा' बन चुकी है. आम आदमी पार्टी (AAP) के चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रमुख सरदार खान और शकूर बस्ती विधानसभा में पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष गौरव चौहान प्रदेश भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी की मौजूदगी में भगवा दल में शामिल हो गए.

दिल्ली में चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, पार्टी के इस नेता ने थामा BJP का दामन, वजह भी बताई

मनोज तिवारी ने कहा कि 'आप' में शामिल होने वाले लोग अब ठगा सा महसूस कर रहे हैं. वे राष्ट्र की सेवा करने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं. वहीं, सरदार खान ने आरोप लगाया कि 'आप' भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है और केजरीवाल इसे संरक्षण दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: