विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

लीवर और दिल को सही वक्त पर अस्पताल पहुंचाने के लिए दो ग्रीन कॉरीडोर बनाए गए

लीवर और दिल को सही वक्त पर अस्पताल पहुंचाने के लिए दो ग्रीन कॉरीडोर बनाए गए
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 36 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी 21 मिनट से कम समय में तय की गई और इस काम में ट्रैफिक पुलिस ने एक अहम रोल निभाया। दरअसल चंडीगढ़ से अंगदान के लिए लाए गए एक लीवर और दिल को सही वक्त पर अस्पताल पहुंचाना था और इसलिए दो अलग अलग ग्रीन कॉरीडोर को बनाकर इस काम को अंजाम दिया गया।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक दोनों अंगों को विशेष विमान से चंडीगढ़ से पालम हवाई अड्डे पर लाया गया और इसके बाद इन्हें पहले आर आर अस्पताल और फिर एम्स ले जाया गया। विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) मुक्तेश चंदर ने कहा कि दोनों कॉरीडोर के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस और निरीक्षकों ने पालम अस्पताल से पहले आर.आर अस्पताल तक छह मिनट में एम्बुलेंस के जाने में मदद की और फिर आगे एम्स इसे 15 मिनट के अंदर ले जाया गया।

शुक्रवार की सुबह चंडीगढ़ में एक चालीस साल के व्यक्ति की मौत हो गई जिनके परिजनों ने मृतक के अंगदान किए हैं। भारतीय वायुसेना ने अंगों को ले जाने में मदद की और सुबह तीन बजकर 55 मिनट पर पालम हवाई अड्डे पर इन अंगों को पहुंचाया गया। एम्स में हरियाणा के एक 23 साल के युवक के शरीर में इस दिल का प्रतिरोपण किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com