विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

प्रदूषण रोकने की कोशिश : पीएम मोदी सांसदों के लिए देंगे दो इलेक्ट्रिक बसें

प्रदूषण रोकने की कोशिश : पीएम मोदी सांसदों के लिए देंगे दो इलेक्ट्रिक बसें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रदूषण पर बढ़ती चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजली से चलने वाली दो बसें सांसदों के लिए प्रदान करेंगे। इससे राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से निपटने में उन्हें अपनी भूमिका निभाने में मदद मिलेगी।

बसों के लिए बैटरी इसरो ने बनाई
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो प्रधानमंत्री 21 दिसंबर को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को दो इलेक्ट्रिक बसें प्रदान करेंगे।’ उन्होंने कहा कि लिथियम-आयन-चालित बसें उसी बैटरी से चलेंगी जिसका उपयोग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) उपग्रहों में करता है।

आयातित बैटरी 55 लाख की, देश में बनी 5 लाख रुपये में
गडकरी ने कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों ने मंत्रालय की अन्य इकाइयों के साथ सहयोग कर बैटरी का विकास किया है जिसकी लागत 5.0 लाख रुपये है। वहीं इस प्रकार के आयातित बैटरी की कीमत 55 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के अनुरूप है। ऐसे वाहनों को वाणिज्यिक रूप दिया जाएगा और पेंटेट पंजीकृत कराए जाएंगे।

शुरू में दिल्ली में 15 बैटरी चलित बसें लाने की योजना
मंत्री ने कहा, ‘पायलट परियोजनाओं के तहत शुरू में हमारी दिल्ली में ऐसी 15 बसें चलाने की योजना है और इसे अन्य जगहों पर भी चलाया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक मुद्दा है जिससे सरकार काफी चिंतित है और मंत्रालय दिल्ली से संबंधित ऐसे सभी मुद्दों के दो साल के भीतर समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है। गडकरी ने जोर देकर कहा कि इसके पीछे मकसद पूरे देश में प्रदूषण को कम करना है न कि केवल दिल्ली में। उन्होंने कहा, ‘हमारी डीजल पर चलने वाली 1.5 लाख बसों को इलेक्ट्रिक में बदलने की योजना है।’ नागपुर में बायो-सीएनजी बनाने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रदूषण पर नियंत्रण, दिल्ली, बैटरी चलित इलेक्ट्रिक बस, सांसदों को देंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, इसरो, दिल्ली में प्रदूषण, Pollution In Delhi, Battery Operated Bus, ISRO, PM Narendra Modi, Electric Bus For MPs, Nitin Gadkari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com