अनुपम खेर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अपनी नई फिल्म 'बुड्ढा एन ए ट्रैफिक जाम' का जेएनयू में स्पेशल शो कराने खुद अनुपम खेर कैंपस पहुंचे। फिल्म का शो ऐसे वक्त पर हुआ जब JNUSU के छात्र उमर और अनिर्बन जमानत मिलने पर जश्न मना रहे थे। खेर राजनीतिक बयान देने से नहीं चूके। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर किसी को जमानत मिली है तो उसका अभिनंदन कैंपस में क्यों हो रहा है।
खेर के विरोध में लगे नारे
लेफ्ट संगठनों के छात्रों ने उन्हें जवाब देने में देरी नहीं की। जिस मंच पर अनुपम खेर मौजूद थे उससे कुछ ही मीटर दूर खड़े होकर उन्होंने "अनुपम खेर वापस जाओ-वापस जाओ" के नारे लगाए और आरोप लगाया कि राष्ट्रवाद पर बहस को अनुपम खेर जानबूझकर गलत दिशा में ले जा रहे हैं। बीजेपी-आरएसएस के कहने पर विवाद खड़े कर रहे हैं। जाहिर है कि मौका फिल्म के प्रमोशन का था लेकिन अनुपम खेर जाते-जाते एक विचारधारा का प्रमोशन करने से नहीं चूके।
खेर के विरोध में लगे नारे
लेफ्ट संगठनों के छात्रों ने उन्हें जवाब देने में देरी नहीं की। जिस मंच पर अनुपम खेर मौजूद थे उससे कुछ ही मीटर दूर खड़े होकर उन्होंने "अनुपम खेर वापस जाओ-वापस जाओ" के नारे लगाए और आरोप लगाया कि राष्ट्रवाद पर बहस को अनुपम खेर जानबूझकर गलत दिशा में ले जा रहे हैं। बीजेपी-आरएसएस के कहने पर विवाद खड़े कर रहे हैं। जाहिर है कि मौका फिल्म के प्रमोशन का था लेकिन अनुपम खेर जाते-जाते एक विचारधारा का प्रमोशन करने से नहीं चूके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेएनयू, अनुपम खेर, फिल्म बुड्ढा इन ए ट्रैफिक जाम, स्पेशल शो, छात्र संगठन, अनिर्बान और उमर को जमानत, विरोध, JNU, Delhi, JNU Anupam Kher, Buddha In A Traffic Jam, Special Show, Pramotional Event, Film