विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2016

दिल्ली : चलती वैन में हुए झगड़े में तिहाड़ जेल के कैदी की मौत

दिल्ली : चलती वैन में हुए झगड़े में तिहाड़ जेल के कैदी की मौत
तिहाड़ जेल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में साकेत की एक अदालत से तिहाड़ जेल जा रही एक जेल वैन के भीतर कथित रूप से दो गुटों के बीच हुए झगड़े में एक कैदी की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर को उस समय हुई, जब वैन दक्षिण दिल्ली के हौजखास क्षेत्र से गुजर रही थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैदी की पहचान मनोज के तौर पर हुई है। अधिकारी ने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। इसी तरह की एक घटना अगस्त 2014 में हुई थी जब रोहिणी की अदालत से तिहाड़ जेल जा रही वैन के भीतर सात कैदियों ने दो कैदियों को पीट-पीटकर मार डाला था। दिल्ली सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन पर कैदियों को जेल और अदालत के बीच लाने ले जाने की जिम्मेदारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तिहाड़ जेल, कैदी की मौत, साकेट कोर्ट, दिल्ली, Tihar Jail, Inmate Killed, Saket Court, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com