पटियाला हाउस कोर्ट में हाथापाई का दृश्य।
नई दिल्ली:
पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को पत्रकारों, विद्यार्थियों और शिक्षकों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं। जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की अदालत में पेशी के दौरान यह हमला किया गया था।
डीसीपी जतिन नारवाल ने बताया कि भारतीय दंड विधान की उपयुक्त धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में स्वत: संज्ञान लेकर दोनों केस दर्ज किए हैं। इस मामले में दिल्ली के तीन पुलिस थानों में अलग-अलग शिकायतें मिली हैं। पुलिस ने एक मामला अदालत परिसर में हाथापाई का और दूसरा मामला कोर्ट के गेट नंबर 2 पर बीजेपी एमएलए ओपी शर्मा व सीपीआई कार्यकर्ता अमीक जामाई को बीच हुई हाथापाई का दर्ज किया है।
डीसीपी जतिन नारवाल ने बताया कि भारतीय दंड विधान की उपयुक्त धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में स्वत: संज्ञान लेकर दोनों केस दर्ज किए हैं। इस मामले में दिल्ली के तीन पुलिस थानों में अलग-अलग शिकायतें मिली हैं। पुलिस ने एक मामला अदालत परिसर में हाथापाई का और दूसरा मामला कोर्ट के गेट नंबर 2 पर बीजेपी एमएलए ओपी शर्मा व सीपीआई कार्यकर्ता अमीक जामाई को बीच हुई हाथापाई का दर्ज किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं