विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

जेएनयू के शिक्षकों ने भी की भूख हड़ताल, ABVP का छात्र नेता एम्स में भर्ती

जेएनयू के शिक्षकों ने भी की भूख हड़ताल, ABVP का छात्र नेता एम्स में भर्ती
सौरभ शर्मा की बिगड़ती सेहत के मद्देनजर उसे हड़ताल खत्म करने की सलाह दी गई।
नई दिल्ली: बीते नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में हुए एक विवादित कार्यक्रम के सिलसिले में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को दी गई सजा के विरोध में छात्रों की ओर से की जा रही हड़ताल के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों ने भी एक दिवसीय भूख हड़ताल की।

एबीवीपी नेता को देखने एम्स पहुंचे बीजेपी के दो सांसद
इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने दावा किया कि अफजल गुरु वाले कार्यक्रम के शिकायतकर्ता और जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा के ग्लूकोज स्तर में आई कमी के बाद उसे एम्स ले जाया गया है और आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बीजेपी सांसद तरुण विजय और मनोज तिवारी अस्पताल में शर्मा को देखने गए और बिगड़ती सेहत के मद्देनजर उसे हड़ताल खत्म करने की सलाह दी।

बिपन चंद्रा की किताब पर रोक की निंदा
हड़ताल के छठे दिन प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से प्रकाशित प्रख्यात इतिहासकार बिपिन चंद्रा की उस किताब की बिक्री और वितरण पर लगी रोक की निंदा की, जिसमें भगत सिंह को 'क्रांतिकारी आतंकवादी' लिखा गया है।

'आरा जेल के 20 कैदियों ने भी की भूख हड़ताल'
जेएनयू छात्र संघ के एक बयान में कहा गया, 'जेएनयू की उच्च-स्तरीय कमेटी के फैसले के खिलाफ चल रही भूख हड़ताल के समर्थन में 70 शिक्षक एवं 180 छात्र क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। आरा जेल के 20 कैदियों ने भी जेल परिसर में दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की है। उनकी मांग है कि जेएनयू छात्रों को दी गई सजा वापस ली जाए।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, जेएनयू, जेएनयू छात्रों की भूख हड़ताल, एबीवीपी, सौरभ शर्मा, Jawaharlal Nehru University, JNU, JNU Students Hunger Strike, ABVP, Saurabh Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com