विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

कैंसर पीड़ित 'ट्रैफिक योद्धा' डॉरिस फ्रांसिस को अब नहीं पैसों की ज़रूरत

कैंसर पीड़ित 'ट्रैफिक योद्धा' डॉरिस फ्रांसिस को अब नहीं पैसों की ज़रूरत
अस्‍पताल में डॉरिस फ्रांसिस (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: कैंसर पीड़ित डॉरिस फ्रांसिस को अब आर्थिक मदद की ज़रूरत नहीं है. असल में डॉरिस के इलाज में आर्थिक तंगी के चलते बेहद समस्या आ रही थी. पिछले हफ़्ते हालात ये थे कि डॉरिस के पति इलाज के पैसे जुटाने के लिए अपना घर बेचने जा रहे थे, पर मीडिया में ख़बर आने के बाद देश भर से डॉरिस की मदद के लिए लोग आगे आए. यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली पुलिस, ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने भी डॉरिस को आर्थिक मदद प्रदान की है.

डॉरिस का एक हफ़्ते पहले एम्स में ऑपरेशन हुआ था. उसके बाद से मैक्स अस्पताल मुफ़्त में डॉरिस का इलाज कर रहा है और डॉक्टरों की मानें तो डॉरिस अब ख़तरे से बाहर हैं. डॉरिस अब चलने फ़िरने लगी हैं, बात भी करती हैं. डॉरिस ने सभी लोगों से अपील की है कि उन्हें अब किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं चाहिए, बल्कि जो मदद करना चाहते हैं वो अपने आसपास बीमार ग़रीब लोगों की सहायता करें.

डॉरिस और उनका परिवार जो लोग उनकी मदद के लिए आगे आए उनका बेहद शुक्रगुज़ार है. डॉरिस को खु़द ये उम्मीद नहीं थी कि लोगों से इतना प्यार मिलेगा, शायद यही वजह है कि अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉरिस फ्रांसिस, ट्रैफिक कंट्रोलर, एनएच 24, गाजियाबाद, कैंसर का इलाज, डॉरिस फ्रांसिस को आर्थिक मदद, Dorris Francis, Traffic Controler, NH24, Ghaziabad, Cancer