
बारापुला फ्लाइओवर (Barapula flyover) से संदिग्ध हालात में गिरी छात्रा की मौत हो गई. छात्रा पिता के साथ स्कूल से घर वापस लौट रही थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीसीपी आर.पी. मीणा ने यह जानकारी रविवार को दी. उन्होंने कहा, 'छात्रा एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी. इन दिनों उसके बोर्ड एग्जाम्स चल रहे थे. घटना के समय छात्रा पिता के साथ स्कूल से पेपर देकर घर लौट रही थी. बारापुला फ्लाइओवर पर छात्रा संदिग्ध हालातों में पिता की कार से उतरकर कूद गई.' डीसीपी ने बताया घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है. घटना की हर एंगल से जांच चल रही है.
प्राथमिक जांच में पता चला कि बोर्ड एग्जाम देते वक्त क्लास रूम में छात्रा का मोबाइल बज उठा था. इससे नाराज इनविजीलेटर ने मोबाइल और छात्रा की आंसर शीट जब्त कर ली थी. साथ ही स्कूल ने छात्रा के पिता को भी बुलाया था. छात्रा का सेंटर लोधी रोड स्थित एक स्कूल में पड़ा था.
कच्चे तेल की कीमतें घटने के बावजूद केंद्र ने डीजल-पेट्रोल महंगा किया : राघव चड्ढा
छात्रा अपने साथ घटी इसी घटना को लेकर मानसिक दबाव में थी. जिसके चलते उसने यह घातक कदम उठाया. पता चला है कि छात्रा 12वीं की परीक्षा दे रही थी. जिस दिन हादसा हुआ उस दिन उसका अर्थशास्त्र का पेपर था. वह मथुरा रोड स्थित एक मशहूर प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी. छात्रा का परिवार कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज, अक्षरधाम में रहता है. अभी तक पुलिस को परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
VIDEO: दिल्ली हिंसा से छात्रों की 'पढ़ाई' पर पड़ा बुरा असर
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं