विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

सेक्स सीडी : दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार को मिली जमानत

सेक्स सीडी : दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार को मिली जमानत
संदीप कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बलात्कार के आरोपों में गिरफ्तार दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी. अदालत ने उन्हें निर्देश दिया कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करें.

विशेष न्यायाधीश पूनम चौधरी ने आप विधायक को एक लाख रुपये के निजी मुचलके और उतनी ही रकम की जमानत राशि पर जमानत दे दी. अदालत ने कुमार को निर्देश दिया कि वह अपना पासपोर्ट जमा करें और गवाहों को प्रभावित नहीं करें. उन्हें तीन सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह हिरासत में थे.

कुमार ने इस आधार पर जमानत की मांग की थी कि मामले में जांच पूरी हो चुकी है और उनसे हिरासत में पूछताछ करने की और आवश्यकता नहीं है. पुलिस ने उनकी जमानत याचिका का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

पुलिस ने दावा किया था कि पीड़िता उसी इलाके में रहती है जिसका कुमार प्रतिनिधित्व करते हैं और अगर उन्हें जेल से रिहा किया जाता है तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.

कुमार ने राहत की मांग की. उन्होंने कहा कि वह पिछले दो महीने से हिरासत में हैं और प्राथमिकी दर्ज किए जाने के समय से उनका आचरण सही रहा है और उन्होंने खुद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संदीप कुमार, बर्खास्त मंत्री, दिल्ली सरकार, जमानत मिली, सेक्स सीडी, राशन कार्ड, Sandeep Kumar, Dismissed Minister, Delhi Government, Bail, Sandeep Kumar Sex Tape, Sex CD
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com