विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र को नौकरी के लिए मिला 1.02 करोड़ रुपये का पैकेज

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र को नौकरी के लिए मिला 1.02 करोड़ रुपये का पैकेज
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) के एक छात्र को एक इंटरनेशनल कंपनी ने 1.02 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया है। इंस्टीट्यूट के इतिहास में यह सबसे ज्यादा राशि वाला पैकेज है। यानी आज तक किसी भी एफएमएस स्टूडेंट को इतना बड़ा पैकेज नहीं मिला है। 

एफएमएस में यह सबसे बड़ा डोमेस्टिक पे पैकेज है। यहां इस साल शत-प्रतिशत प्लेसमेंट रहा।

इस साल का औसत वेतन पैकज 20.5 लाख रुपये है जिसमें पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है।

एफएमएस अधिकारियों के मुताबिक इस साल प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 210 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान ईवाई कंसल्पटिंग, एक्सेंचर स्ट्रेटेजी, स्टार इंडिया और आईटीसी जैसे तमाम क्षेत्रों की कंपनियां यहां आई थीं। 

2014-2016 बैच की प्लेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक इस बार बैच के 26 फीसदी छात्रों को कंसल्टिंग जॉब में प्लेसमेंट मिला है। फाइनेंस में पिछले साल की अपेक्षा 30 फीसदी ज्यादा प्लेसमेंट हुआ है।

एडोब, कोका-कोला, गेल, हेन्ज, एचटी मीडिया, माइक्रोसॉफ्ट, नेस्ले और पेप्सीको जैसी कंपनियों ने एफएमएस से सेल्स एंड मार्केटिंग के लिए छात्रों को चुना है। 

वहीं अमेरिकन एक्सप्रेस, डाउशे बैंक, मोर्गन स्टेनले, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, ट्राइडेंट ग्रुप, वोडाफोन और येस बैंक ने फाइनेंस संबंधी नौकरियों के लिए छात्रों को चयनित किया है। 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एफएमएस, नौकरी, प्लेसमेंट, Delhi University, DU, FMS, Faculty Of Management Studies, Job Placement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com