दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने से महज कुछ दूरी पर एक शख्स से 2 लड़कों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की. जब उसने लूट का विरोध किया तो लुटेरों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात शनिवार देर रात की है. दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक रात को एक पीसीआर कॉल हुई जिसमें कहा गया कि एक शख्स का एक्सीडेंट हो गया है और वो सड़क पर पड़ा है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक एक वैन का ड्राइवर घायल शख्स को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचा चुका था, जहां उस शख्स की मौत हो गयी.
बीजेपी नेता का भतीजा निकला दिल्ली का स्टंटबाज, हाई सिक्योरिटी जोन में की थी खतरनाक ड्राइविंग
मृतक की पहचान 22 साल के श्याम बोध शाह के रूप में हुई, जो दिल्ली के जमरुदपुर इलाके में रहता था और मूलरूप से बिहार का रहने वाला था. जांच में पता चला कि श्याम डिफेंस कॉलोनी के एक रेस्टोरेंट में काम करता था और रात में वो काम के बाद साईकल से वापस अपने घर लौट रहा था. तभी रिंग रोड पर 2 लड़के आए और उसका मोबाइल छीनने लगे जब श्याम ने इसका विरोध किया तो उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
रेप की झूठी शिकायत करने पर कोर्ट ने महिला पर ठोका 50 हजार का जुर्माना
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है जबकि दूसरे का नाम राहुल है जो हुडको प्लेस में सर्वेंट क्वार्टर में रहता है. पुलिस ने वो चाकू भी बरामद कर लिया जिससे हत्या को अंजाम दिया गया था.
वीडियो: सीनियर ऑडिटर की चाकू से गोदकर हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं