विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

चिकनगुनिया की जांच का मनमाना शुल्क वसूल रहे प्राइवेट अस्पताल

चिकनगुनिया की जांच का मनमाना शुल्क वसूल रहे प्राइवेट अस्पताल
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सरकार ने दो टेस्टों का क्रमशः 600 और 1500 रुपये शुल्क तय किया
निजी अस्पताल वसूल रहे 2200 से पांच हजार रुपये
सरकार ने अधिसूचना जारी की, नहीं कस रही नकेल
नई दिल्ली: चिकनगुनिया की मार झेल रहे दिल्ली में सरकार ने चिकनगुनिया टेस्ट का शुल्क तय किया है. इससे सम्बंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है लेकिन निजी अस्पताल अब भी मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं.

चिकनगुनिया के दो तरह के टेस्ट होते हैं, पहला आईजीएम जिसका शुल्क 600 रुपये तय किया गया है और दूसरा पीसीआर जिसका शुल्क 1500 रुपये तय कि गया है. लेकिन दिल्ली के निजी अस्पताल जो दाम वसूल रहे हैं वह चौंकाने वाले हैं. मैक्स अस्पताल और शांति मुकुंद में पीसीआर टेस्ट का शुल्क 3000 रुपये है, बत्रा अस्पताल में 2970, बीएलके और सूर्या अस्पताल में 5000 रुपये, मेट्रो में 4100 रुपये, महाराजा अग्रसेन में 2500 रुपये और रेस्क्यू अस्पताल में यह टेस्ट 2200 रुपये में किया जा रहा है.

सवाल है कि ऐसे में सरकार क्या सिर्फ अधिसूचना जारी करके रह जाएगी या इन अस्पतालों पर नकेल कसने की भी कोशिश करेगी. दिल्ली में चिकनगुनिया का असर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. सरकार ने चिकनगुनिया जांच का शुल्क तो तय कर दिया है लेकिन निजी अस्पतालों की मनमानी लोगों की जेब और सेहत दोनों पर भारी पड़ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिकनगुनिया, टेस्ट, शुल्क, मनमानी वसूली, प्राइवेट अस्पताल, दिल्ली, Chikunguniya, Chikungunya Test, Arbitrary Fees, Private Hospitals, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com