रिपब्लिक डे (Republic Day) और दिल्ली चुनाव (Delhi Polls) देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाई इंस्टाग्राम पर बने अपराधियों के एमजी ग्रुप पर हुई है. दरअसल बदमाश इंस्टाग्राम पर बने एमजी ग्रुप पर हथियार लहराते दिखे थे. जिसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आई. पुलिस ने हथियार लहराते वाले ग्रुप के साथ एक मेंबर मोहम्मद सलीम उर्फ शूटर को पालम से गिरफ्तार किया है.
फरार लोगों की तलाश में पुलिस
इसके साथ ही ग्रुप को हथियार सप्लाई करने वाले चंदन नाम के शख्स को भी कासगंज से गिरफ्तार किया गया है. ग्रुप में हथियार लहराते वाले पंकज बॉबी और कैलाश की तलाश फिलहाल चल रही है. कैलाश पालमियां नाम का शख्स यह ग्रुप चल रहा है. कैलाश पाल मियां की भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने जिन्हें पकड़ा है, उनके पास से चार पिस्टल और 12 कारतूस बरामद हुए है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं