विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

हो सकता है आतंकवादी आपके बगल में रह रहा हो, अलर्ट रहें : बस्सी

हो सकता है आतंकवादी आपके बगल में रह रहा हो, अलर्ट रहें : बस्सी
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हमेशा हाईअलर्ट पर रहती है लेकिन आतंकवादियों की गिरफ्तारी तक किसी खास संगठन के आतंकवादी की उपस्थिति के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने से बचा जाता है।

बस्सी ने दिल्ली पुलिस के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'दिल्ली के लोगों को पता होना चाहिए कि हो सकता है कि आतंकवादी आपके बगल में रहकर अपना काम कर रहा हो... आतंकवादी किसी भी दिन दिल्ली में घुस सकते हैं। दिल्ली हमेशा आतंकवादियों के निशाने पर रहती थी, रहती है और रहेगी।'

दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के दो प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति के बारे में स्पष्ट रूप से पूछे जाने पर बस्सी ने कहा, 'मैं किसी खास संगठन के आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में खुफिया जानकारी कभी साझा नहीं करूंगा। जब हम किसी को गिरफ्तार करेंगे, तो मैं उसे साझा करूंगा, वरना नहीं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस कमिश्नर, बीएस बस्सी, हाईअलर्ट, आतंकवाद, आतंकवादी, Alert, Terrorists, BS Bassi, Delhi