दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
गुड़गांव जा रही भीड़ भरी मेट्रो कोच के यात्रियों ने सोमवार सुबह तीखी गंध की शिकायत की, जिससे कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी.
घटना येलो लाइन पर सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे ग्रीन पार्क और हौज खास स्टेशन के बीच की है, जो उत्तर दिल्ली के समयपुर बादली और गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर को जोड़ती है.
सूत्रों ने कहा कि एक महिला यात्री मिर्च का स्प्रे लेकर जा रही थी जिसमें 'लीक' के कारण गंध फैली. उन्होंने कहा कि टीन का डिब्बा संभवत: इसलिए लीक कर गया कि यह एक्सपायर्ड कर गया था और ढीला हो गया था. उन्होंने कहा कि संबंधित यात्री ने माफी भी मांगी.
राजीव चौक स्टेशन पर सवार होने वाले यात्री अभिषेक कुमार (28) ने कहा कि यात्रियों द्वारा आपातकालीन बटन दबाने और ड्राइवर से बात करने पर ट्रेन हौजखास स्टेशन पर रुकी.
कुमार ने बताया, 'गंध के कारण सांस लेना कठिन हो गया. बुजुर्ग लोगों को खासकर ज्यादा परेशानी हुई और कई लोगों को खांसी आने लगी. ट्रेन हौज खास स्टेशन पर रुकी और कई यात्री उतर गए.' दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने कहा कि कुछ मिनट के अंदर गंध खत्म हो गई.
पांच-छह मिनट के विलम्ब के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई और यात्रियों को ट्रेन से उतरने की जरूरत नहीं पड़ी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
घटना येलो लाइन पर सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे ग्रीन पार्क और हौज खास स्टेशन के बीच की है, जो उत्तर दिल्ली के समयपुर बादली और गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर को जोड़ती है.
सूत्रों ने कहा कि एक महिला यात्री मिर्च का स्प्रे लेकर जा रही थी जिसमें 'लीक' के कारण गंध फैली. उन्होंने कहा कि टीन का डिब्बा संभवत: इसलिए लीक कर गया कि यह एक्सपायर्ड कर गया था और ढीला हो गया था. उन्होंने कहा कि संबंधित यात्री ने माफी भी मांगी.
राजीव चौक स्टेशन पर सवार होने वाले यात्री अभिषेक कुमार (28) ने कहा कि यात्रियों द्वारा आपातकालीन बटन दबाने और ड्राइवर से बात करने पर ट्रेन हौजखास स्टेशन पर रुकी.
कुमार ने बताया, 'गंध के कारण सांस लेना कठिन हो गया. बुजुर्ग लोगों को खासकर ज्यादा परेशानी हुई और कई लोगों को खांसी आने लगी. ट्रेन हौज खास स्टेशन पर रुकी और कई यात्री उतर गए.' दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने कहा कि कुछ मिनट के अंदर गंध खत्म हो गई.
पांच-छह मिनट के विलम्ब के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई और यात्रियों को ट्रेन से उतरने की जरूरत नहीं पड़ी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुड़गांव, मेट्रो, येलो लाइन, मिर्ची स्प्रे, ग्रीन पार्क, हौज खास स्टेशन, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, Passengers, Complain Of Smell, Gurgaon, Delhi Metro, Green Park, Hauz Khas Station, HUDA City Centre, Yellow Line