विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

इस साल दिल्ली में अब तक 450 से ज्यादा नाबालिगों से दुष्कर्म : DCW

इस साल दिल्ली में अब तक 450 से ज्यादा नाबालिगों से दुष्कर्म : DCW
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने इस साल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक नाबालिगों के साथ 450 से ज्यादा दुष्कर्म के मामले रिकॉर्ड किए हैं.

डीसीडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आयोग ने पिछले छह महीने में नाबालिगों से बलात्कार के 464 मामले दर्ज किए. सबसे ज्यादा 136 मामले बाहरी दिल्ली के हैं.' डीसीडब्ल्यू के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आयोग को हर दिन नाबालिगों से दुष्कर्म के कम से कम दो मामले मिले हैं.

अधिकारी ने कहा, 'हालांकि, हम कोशिश करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि अधिकतर मामले अदालत तक पहुंचे, लेकिन ये आंकड़े चिंता का विषय हैं. क्योंकि महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर चिंताजनक दर से बढ़ रही है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली महिला आयोग, डीसीडब्ल्यू, दिल्ली, नाबालिग, दुष्कर्म, DCW, Minors Raped, Delhi