दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
नए साल के बाद सोमवार को सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय पूरी तरह से खुलने वाले हैं और इस दौरान दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने साफ किया कि सोमवार से जो लोग भी इस फॉर्मूले का उल्लंघन करते हुए पाए गए, उनका निश्चित रूप से चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे चालान की संख्या में काफी बढ़ोतरी भी हो सकती है।
गोपाल राय ने कहा कि बीते दो दिनों से जनता को जागरूक बनाने की सरकार ने हर मुमकिन कोशिश की। इसका असर भी देखने को मिला और जनता ने इस फॉर्मूले को भरपूर सहयोग दिया। अब दो दिन का ये जागरूकता अभियान खत्म हो गया है, जिसके बाद इस नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने साफ किया कि सोमवार से जो लोग भी इस फॉर्मूले का उल्लंघन करते हुए पाए गए, उनका निश्चित रूप से चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे चालान की संख्या में काफी बढ़ोतरी भी हो सकती है।
गोपाल राय ने कहा कि बीते दो दिनों से जनता को जागरूक बनाने की सरकार ने हर मुमकिन कोशिश की। इसका असर भी देखने को मिला और जनता ने इस फॉर्मूले को भरपूर सहयोग दिया। अब दो दिन का ये जागरूकता अभियान खत्म हो गया है, जिसके बाद इस नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं