प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली में 15 अप्रैल से शुरू हो रहे ऑड ईवन के दौरान स्कूली बसों को लेकर असमंजस कायम है। सरकार ने कहा कि सुबह 8 बजे तक स्कूलों में डीटीसी की बसें जाएंगी। सरकार ने तो कह दिया है कि डीटीसी की बसें स्कूलों में जाएंगी लेकिन स्कूलों के पास जो सर्कुलर पहुंचा है, वह इसके उलट है।
प्राइवेट स्कूलों की संस्था दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन का कहना है कि डीटीसी की ओर से उन्हें अब तक सिर्फ ये बताया गया है कि ऑड ईवन के दौरान वह बसें नहीं दे पाएगी। इधर परिवहन मंत्री गोपाल राय का कहना है कि स्कूलों को डीटीसी बसें इस शर्त के साथ दी जाएंगी कि वे 8 बजे तक फ़ील्ड पर आ जाएं।
बता दें कि डीटीसी करीब 50 बड़े स्कूलों में करीब 800 बसें भेजती है जिसमें हज़ारों बच्चे सफ़र करते हैं।
प्राइवेट स्कूलों की संस्था दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन का कहना है कि डीटीसी की ओर से उन्हें अब तक सिर्फ ये बताया गया है कि ऑड ईवन के दौरान वह बसें नहीं दे पाएगी। इधर परिवहन मंत्री गोपाल राय का कहना है कि स्कूलों को डीटीसी बसें इस शर्त के साथ दी जाएंगी कि वे 8 बजे तक फ़ील्ड पर आ जाएं।
बता दें कि डीटीसी करीब 50 बड़े स्कूलों में करीब 800 बसें भेजती है जिसमें हज़ारों बच्चे सफ़र करते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑड ईवन, नई दिल्ली, New Delhi, Odd Even, दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन, Delhi School, DTC, डीटीसी