विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2016

नर्सरी एडमिशन : सीएम अरविंद केजरीवाल मिलेंगे अभिभावकों से

नर्सरी एडमिशन : सीएम अरविंद केजरीवाल मिलेंगे अभिभावकों से
दि्ल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को नर्सरी एडमिशन के मुद्दे को लेकर बच्चों के अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

कनॉट प्लेस के पास एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10 बजे होनी वाली इस मुलाकात में सभी अभिभावकों को खुला न्योता दिया गया है। जो लोग नर्सरी एडमिशन को लेकर शंका में हैं या उनके मन में कुछ सवाल हैं, तो उन सवालों के जवाब खुद सीएम केजरीवाल देंगे।

दरअसल हाल ही में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के मैनेजमेंट कोटे को पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान कर दिया। साथ ही सरकार ने 62 तरह के ऐसे क्राइटेरिया भी रद्द कर दिए, जिनके आधार पर नर्सरी एडमिशन होने थे। इसके बाद कुछ भ्रम फैल रहा है, जिसको दूर करने के लिए ये कार्यक्रम रखा गया है।

हालांकि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही कह चुके हैं कि स्कूल 22 जनवरी तक केवल फॉर्म ही जमा कर सकते हैं। नए क्राइटेरिया बनाने और उस आधार पर एडमिशन का काम बाद में शुरू होगा, इसलिए बच्चों के माता-पिता किसी तरह से स्कूलों के बहकावे में ना आएं। दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में 1 जनवरी से नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, नर्सरी एडमिशन, मनीष सिसोदिया, Arvind Kejriwal, Delhi Government, Nursery Admission, Manish Sisodia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com