विज्ञापन

दिल्ली में अब ऐसा बाज़ार होगा जो रात  10 बजे खुलेगा सुबह तक चलेगा, कहां बनेगी ये मार्केट और क्या मिलेगा 

इंदौर की तर्ज़ पर  56 दुकानों वाली नाइट मार्केट को विकसित करने की योजना है. फ़िलहाल NDMC कनॉट प्लेस और लोधी रोड को संभावित विकल्प के तौर पर देख रहा है.

दिल्ली में अब ऐसा बाज़ार होगा जो रात  10 बजे खुलेगा सुबह तक चलेगा, कहां बनेगी ये मार्केट और क्या मिलेगा 
दिल्ली में खुलेगा नाइट मार्केट
  • NDMC दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए रात 10 बजे से सुबह तक नाइट मार्केट शुरू करने जा रहा है.
  • नाइट मार्केट की योजना 56 दुकानों के साथ कनॉट प्लेस या लोधी रोड में विकसित करने की है.
  • नाइट मार्केट में लोकप्रिय फूड आउटलेट्स के फूड ट्रक को विशेष ज़ोन में ऑपरेट करने की अनुमति दी जाएगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए NDMC अब अपने इलाके में रात में बाज़ार यानि नाइट मार्केट खोलने जा रहा है. ये नाइट मार्केट रात 10 बजे से शुरू होगी और सुबह तक चलेगी. इस बाज़ार को बनाने के पीछे दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना है ताकि दिल्ली में ज़्यादा से ज़्यादा टूरिस्ट आ सकें.

कहां बनेगी नाइट मार्केट 

इंदौर की तर्ज़ पर  56 दुकानों वाली नाइट मार्केट को विकसित करने की योजना है. फ़िलहाल NDMC कनॉट प्लेस और लोधी रोड को संभावित विकल्प के तौर पर देख रहा है. यहां सर्वे करके पता किया जा रहा है कि कौन सी जगह पर बनाया जाए ताकि पर्यटकों के लिए सुरक्षा और बेहतर माहौल मिल पाए . ये बाज़ार रात को 10 बजे से सुबह तक चलेगा.
दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए बनेगा बाज़ार. 

नाइट मार्केट में क्या मिलेगा 

इस योजना के तहत दिल्ली के सभी लोकप्रिय फूड आउटलेट्स को चयनित इलाके में फूड ट्रक लगाने की अनुमति दी जा सकती है, ताकि रात को यहां टूरिस्ट के लिए खाने की सुविधा दी जा सके. यह मार्केट रात 10 बजे के बाद शुरू की जाएगी ताकि शहर में नाईटलाइफ को प्रोत्साहन मिल सके ये फूड ट्रक सिर्फ डेडिकेटेड ज़ोन में ही ऑपरेट कर सकेंगे, अनियमित जगहों पर नहीं होंगे.साफ़-सफ़ाई और हाइजीन बनाए रखने की जिम्मेदारी भी फूड ट्रक संचालकों की होगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित करना, रोजगार और शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com