NDMC दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए रात 10 बजे से सुबह तक नाइट मार्केट शुरू करने जा रहा है. नाइट मार्केट की योजना 56 दुकानों के साथ कनॉट प्लेस या लोधी रोड में विकसित करने की है. नाइट मार्केट में लोकप्रिय फूड आउटलेट्स के फूड ट्रक को विशेष ज़ोन में ऑपरेट करने की अनुमति दी जाएगी.