विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

अब झुग्गियों में भी मिलेगा पानी का कनेक्शन, दिल्ली जल बोर्ड का ऐलान

अब झुग्गियों में भी मिलेगा पानी का कनेक्शन, दिल्ली जल बोर्ड का ऐलान
कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली में अब हर झुग्गी के हर घर में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा. ये ऐलान किया है दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन कपिल मिश्रा ने.

कपिल मिश्रा ने बताया कि बोर्ड की 128वीं बैठक में ये फैसला लिया गया है कि 'जल अधिकार कनेक्शन के तहत अब सभी झुग्गियों के हर घर में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा, अभी झग्गियों में किसी एक जगह पाइपलाइन डालकर या टंकी लगाकर पानी पानी दिया जा रहा है जिससे लोग एक जगह इकट्ठा होकर पानी भरते हैं.'

कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में करीब 500 जेजे क्लस्टर हैं जिनको इससे फायदा मिलेगा. यही नहीं दिल्ली के गांवों में भी कई जगह पानी के कनेक्शन नहीं हैं क्योंकि लोगों के पास मालिकाना हक के कागज़ात नहीं हैं इसलिए अब गांव के लोग भी पानी का कनेक्शन ले सकेंगे. कई घरों में किरायेदार अपना अलग कनेक्शन लेना चाहते हैं लेकिन मालिकाना हक ना होने के चलते नहीं ले पाते, लेकिन अब ऐसे लोग भी अलग से कनेक्शन ले पाएंगे.

ये भी ऐलान किया गया कि पानी के कमर्शियल कनेक्शन पर देरी से भुगतान करने पर लगने वाले सरचार्ज को भी माफ़ कर दिया गया है अगर अगले तीन महीने में उपभोक्ता अपना मूल बिल जमा करवा दे तो. जल बोर्ड के मुताबिक उसका कुल 1100 करोड़ रुपये बकाया है और इस योजना से उसे 750 करोड़ आने की उम्मीद है जबकि 1100 करोड़ वो माफ़ कर रहे हैं.

दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा हुए बड़े निर्णय...
1. जल अधिकार कनेक्शन - दिल्ली की सभी झुग्गी झोपड़ी में व्यक्तिगत कनेक्शन, केवल पहचान पत्र ही आवश्यक
2. अनधिकृत निर्माणों व दिल्ली देहात में भी बिना मालिकाना हक के केवल पहचान पत्र के आधार पर कनेक्शन
3. बेसमेंट में भी अब ले सकते है जल बोर्ड के अधिकृत कनेक्शन
4. व्यावसायिक कनेक्शन धारियों के किये अब तक की सबसे बड़ी छूट की घोषणा - लेट पेमेंट सरचार्ज पूरी तरह माफ़, तीन महीने के लिए खास छूट का ऐलान
5. छोटे होटलों व रेस्टोरेंट के लिए सीवेज चार्ज में बड़ी छूट का ऐलान - लेट पेमेंट सरचार्ज माफ़, पहाड़गंज क्षेत्र के होटल व्यवसाय को सीधा लाभ
6. दिल्ली जल बोर्ड सांतवां वेतन आयोग लागू करने वाली पहली स्वायत्त संस्था बनी
7. दिल्ली जल बोर्ड बनाएगा 70 MGD का देश का सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, कोरोनेशन पर बनेगा यह प्लांट, सबसे बड़ा, सबसे आधुनिक और आउटपुट के आधार पर सबसे कम लागत पर बनने वाला प्लांट
8. प्लांट में बिजली उत्पादन भी होगा
9. दिल्ली जल बोर्ड अपनी इमारतों की छतों और खाली जमीन पर बनाएगा सौर ऊर्जा केंद्र, 16 MW बिजली का उत्पादन, जल बोर्ड को केवल 4.94 रुपये प्रति यूनिट लागत आएगी. अगले 25 सालों तक इसी लागत में मिलेगी बिजली. आज जल बोर्ड 8.5 रुपये प्रति यूनिट पर खरीदता है बिजली.
10. महरौली और वसंत विहार में जल बोर्ड करेगा 24x7 पानी सप्लाई. 2 साल में परियोजना तैयार
11. जल बोर्ड ने वाटर बॉडी को पुनर्जीवित करने व ग्राउंड वाटर को रिचार्ज करने के लिए 3 नयी डिवीजन बनाई.

(साथ में परिमल कुमार)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली जल बोर्ड, पानी का कनेक्‍शन, झुग्गियों में पानी का कनेक्‍शन, कपिल मिश्रा, Delhi Jal Board, Water Connection, Water Connection In The Slums, Kapil Mishra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com