विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

मिलेनियम बस डिपो पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार, डीडीए को भेजा नोटिस

यमुना के डूब क्षेत्र में मिलेनियम बस डिपो दिल्ली सरकार के लिए गले का फांस साबित हो रहा है. मंगलवार को एनजीटी ने इस मुद्दे पर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार और डीडीए को नोटिस जारी किए हैं.

मिलेनियम बस डिपो पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार, डीडीए को भेजा नोटिस
राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान मिलेनियम बस डिपो का निर्माण किया गया था (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने मंगलवार को एक पर्यावरण कार्यकर्ता की तरफ से दायर याचिका पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से जवाब मांगा है. याचिका में यमुना के डूब क्षेत्र में स्थित मिलेनियम बस डिपो को स्थानांतरित करने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें - यमुना किनारे बना मिलेनियम डिपो 1 साल भीतर शिफ्ट करें : सुप्रीम कोर्ट

अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने प्रदेश सरकार, डीडीए और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को नोटिस जारी कर मामले में सुनवाई की अगली तारीख 24 जुलाई तक जवाब देने को कहा है. कार्यकर्ता अनंत आर्य के याचिका देने के बाद डीडीए की तरफ से एडवोकेट कुश शर्मा ने नोटिस लिया.

देखें वीडियो-मिलेनियम बस डिपो को हटाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती


यह मामला उच्चतम न्यायालय ने अप्रैल में हरित अधिकरण को स्थानांतरित करते हुए कहा था कि एक ही मुद्दे पर समानान्तर कार्यवाही नहीं हो सकती.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट पहले ही राष्ट्रमंडल खेल गांव में बने दिल्ली यातायात विभाग के मिलेनियम बस डिपो को खाली करने का फरमान कर चुका है. राष्‍ट्रमंडल खेलों के दौरान 100 करोड़ की लागत से बने मिलेनियम डिपो को हटाए जाने के मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दिल्ली सरकार से कहा था कि या तो मास्टर प्लान में बदलाव करें नहीं तो, एक साल के भीतर डिपो को वहां से हटाइये.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
मिलेनियम बस डिपो पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार, डीडीए को भेजा नोटिस
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com