हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सोमवार को आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में करीब 98 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई. कक्षा 12वीं और 10वीं के छात्रों का सोमवार को भौतिक विज्ञान और संगीत का पेपर था. CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 2,888 छात्रों को बैठना था जिसमें से आज 2837 बैठे और 98.2 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई.' CBSE ने रविवार को कहा था कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित हिस्सों में बोर्ड परीक्षाओं को टालने से छात्रों के मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों में दाखिला सुरक्षित करने के मौके बाधित होंगे.
यद्यपि CBSE ने कहा कि वह उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं जो हिंसा के कारण के तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा नहीं दे सके थे. प्राधिकारियों ने कहा कि करीब एक सप्ताह पहले संशोधित नागरिकता कानून को लेकर साम्प्रदायिक झड़पों में मरने वालों की संख्या 42 बनी हुई है.
अफवाह फैलने के दौरान पुलिस के पास मदद के लिए आए 1,880 फोन आए, 40 लोग गिरफ्तार
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा, आगजनी और पथराव की अफवाहों के बीच रविवार को 1,880 तनावग्रस्त लोगों ने मदद मांगने के लिए दिल्ली पुलिस को फोन किए और वहीं अफवाह फैलाने के सिलसिले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को पश्चिम दिल्ली से 481, दक्षिण पूर्वी दिल्ली से 413, द्वारका से 310 और दक्षिण दिल्ली से 127 फोन आए. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से केवल दो फोन ही आए. बाहरी दिल्ली से 222, रोहिणी से 168, उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाकों से 22, उत्तर पश्चिम दिल्ली से 54, मध्य दिल्ली से 35, उत्तर दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से छह-छह फोन आए. वहीं दक्षिण पश्चिम दिल्ली से 30 फोन आए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं