विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

जेएनयू से एमएससी का छात्र लापता, एक दिन पहले हुआ था झगड़ा

जेएनयू से एमएससी का छात्र लापता, एक दिन पहले हुआ था झगड़ा
जेएनयू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से शनिवार की सुबह से नजीब अहमद नाम का एक छात्र लापता है. 27 साल का नजीब एमएससी बायोटेक्नोलॉजी का छात्र है. शुक्रवार रात को नजीब और कुछ छात्रों के बीच हुई झड़प को नजीब के लापता होने से जोड़कर देखा जा रहा है.

बताया जाता है कि शुक्रवार रात को हॉस्टल कमेटी चुनाव का प्रचार करने विक्रांत नाम का एक छात्र नजीब के कमरे में गया था. विक्रांत का कहना है कि, "मैंने हाथ में लाल धागा (कलेवा) बांधा था. जैसे ही नजीब ने दरवाजा खोला उसने मुझसे पूछा कि मैंने लाल धागा क्यों बांधा है. बस इतना बोलकर नजीब ने मुझे थप्पड़ मारा. मेरे मना करने पर उसने मुझे एक और थप्पड़ मारा, इतने में मेरे साथी सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर लाए."

मौके पर मौजूद छात्रों का कहना है कि लड़ाई शुरू होने के बाद हॉस्टल में कुछ छात्रों का एक झुंड आ गया और उसने नजीब पर हमला किया. बताया जा रहा है कि यह छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े थे. हालांकि जिन लोगों से नजीब की लड़ाई हुई थी वे एबीवीपी से जुड़े होने की बात से इनकार कर रहे हैं.

जेएनयू छात्र संगठन एबीवीपी पर नजीब को गायब करवाने और जेएनयू प्रशासन पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहा है. जेएनयू में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है.

जेएनयू के दोनों दल एक-दूसरे पर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने का आरोप लगा रहे हैं. नजीब को लापता हुए दो दिन हो गए हैं. पुलिस में किडनेपिंग की शिकायत भी दर्ज हो गई है. लेकिन नजीब का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जेएनयू, नजीब अहमद, जेएनयू छात्र लापता, एबीवीपी, जेएनयू छात्र संगठन, JNU, Nazeeb Ahamad, Student Missing, ABVP, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com