विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2020

केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर बोले BJP सांसद रवि किशन- हनुमानजी को बुड़बक नहीं बना सकते, पेड़ से उल्टा लटक जाएं, पर चुनाव...

अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के शो में हनुमान चालिसा पढ़ते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है. इसको लेकर भाजपा सांसद ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि हनुमान चालिसा पढ़ने से कुछ नहीं होगा. वे चुनाव तो हार ही रहे हैं.

केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर बोले BJP सांसद रवि किशन- हनुमानजी को बुड़बक नहीं बना सकते, पेड़ से उल्टा लटक जाएं, पर चुनाव...
बीजेपी सांसद रवि किशन.
नई दिल्ली:

दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियां एक दूसरे पर निशाने साध रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना भाजपा सांसद रवि किशन पर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के शो में हनुमान चालिसा पढ़ते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है. इसको लेकर भाजपा सांसद ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि हनुमान चालिसा पढ़ने से कुछ नहीं होगा. वे चुनाव तो हार ही रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रवि किशन ने कहा, 'केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिन्दू हूं. हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते, हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएं ये चुनाव वो हार रहे हैं.'

BJP नेता कपिल मिश्रा बोले- केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे, अभी तो ओवैसी भी पढ़ेंगे

उन्होंने कहा, 'किसी सांसद ने मुख्यमंत्री को क्या कहा मुझे नही पता तो टिप्पणी करना ठीक नही है. शाहीन बाग इलाके की वजह से कई जिन्दगी रुक गई है उनकी बात भी सुनी जानी चाहिए. किसी का शोषण नही हो रहा है ना ही नागरिकता जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 20 साल के बनवास के बाद दिल्ली में वापस आ रही है.'

अगर मेरे पास पावर होता तो 2 घंटे में शाहीन बाग का रास्ता खुलवा देता : अरविंद केजरीवाल

रवि किशन के अलावा केजरीवाल के पुराने सहयोगी भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट करते हुए निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ये हमारे एकता की ही ताकत है जो केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. ये हमारी एकता की ताकत हैं. ऐसे ही एक रहना हैं. इकट्ठा रहना हैं. एक होकर वोट करना हैं. हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी.'

VIDEO: बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है तो शाहीन बाग ले आए: अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com