विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2017

MCD election: राहुल गांधी ने कहा, नेताओं के रिश्‍तेदारों को टिकट दिए जाने पर लूंगा एक्‍शन

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीवी-बच्चों को जो टिकट देने की शिकायत मिल रही है वो उसपर एक्शन लेंगे. दरअसअल दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन से नाराज़ कार्यकर्ता राहुल गांधी के घर शिकायत करने पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कांग्रेस में नेताओं के बीवी-बच्चों एवं रिश्तेदारों को टिकट दिया जा रहा है और आम कार्यकर्ताओं को नज़रंदाज़ किया जा रहा है. अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनकर राहुल गांधी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि 'आपकी बात मैंने सुन ली, ये जो एमसीडी में बीवी बच्चों को टिकट दिया जा रहा है मैं इस पर एक्शन लेता हूं.'

इससे पहले इसी महीने दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि 'इस बार नगर निगम चुनाव में पैराशूट कैंडिडेट को टिकट नहीं मिलेगा, टिकट उसको मिलेगा जो पार्टी के लिए मेहनत करता है.' दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दे रही है और माना जा रहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट नवरात्रों में आएगी. जबकि सोमवार 27 मार्च से दिल्ली में नगर निगम के 272 वार्ड के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com