नई दिल्ली:
सोमवार को यहां लाजपत नगर के कचरे के ढेर में करीब 35 साल के एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश एक जूट के बोरे में बरामद हुई। घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह 6 बजे एक ऑटोरिक्शा ड्रायवर ने बोरा देखा जिसमें से एक पैर बाहर निकला था और आसपास बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी। उसने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी।
"बोरा खुला हुआ था और एक आदमी की लाश उसमें भरी हुई थी।" एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया "आदमी के शरीर में जख्मों के निशान दिखाई दे रहे थे जिससे जाहिर था कि उसकी हत्या कहीं और हुई थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश को लाजपत नगर में जल विहार कॉलोनी के कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। इस घटना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।"
"बोरा खुला हुआ था और एक आदमी की लाश उसमें भरी हुई थी।" एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया "आदमी के शरीर में जख्मों के निशान दिखाई दे रहे थे जिससे जाहिर था कि उसकी हत्या कहीं और हुई थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश को लाजपत नगर में जल विहार कॉलोनी के कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। इस घटना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं