विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

दिल्‍ली : थूकने पर सफाईकर्मी ने व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी

दिल्‍ली : थूकने पर सफाईकर्मी ने व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके में थूकने को लेकर हुए विवाद पर एक सफाईकर्मी ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आज बताया कि पीड़ित मुर्शीद हौज खास इलाके के गौतम नगर में रहता था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले मुकेश (40) ने कल सुबह करीब 10 बजे मुर्शीद के थूकने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई और इसी दौरान मुकेश ने उसे चाकू मार दिया.

मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. अधिकारी ने बताया कि मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया और हौज खास पुलिस थाने में उसके खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, हौज खास, हत्‍या, दिल्‍ली पुलिस, Delhi, Hauz Khas, Murder, Delhi Police