पुलिस की गिरफ्त में आरोपी करण
नई दिल्ली:
दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन में कुत्ते को लगी टक्कर के बाद हुए विजेन्द्र हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने करण नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी अंकित, पारस और देव फरार हैं. इनकी तलाश के लिए रेड डाली जा रही है.
दरअसल 5-6 अक्टूबर की दरमियानी रात में विजेन्द्र अपने घर अपने टेम्पो से आ रहा था. इसी दौरान उसकी टक्कर गली में टहल रहे अंकित और पारस के कुत्ते से हो गई, जिसके बाद विजेन्द्र अपने घर की तरफ बढ़ गया लेकिन अंकित, पारस, करण और देव उसके घर के पास आए और विजेन्द्र को खींचते हुए गली के कोने तक ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की और इसी दौरान उसपर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले किए जिसमे विजेन्द्र की मौत हो गई. विजेन्द्र को बचाने आए उसके भाई राजेश के ऊपर भी चाकुओं से हमले किए गए. राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस घटना के चश्मदीद विजेन्द्र राणा के बेटे ने बताया कि हमलावरों ने मेरे पिता, ताऊ समेत पूरे परिवार पर ईंटों से हमले किए और मेरे पिता पर चाकुओं से वार किए. पुलिस को इस घटना में एक आरोपी के भागते हुए सीसीटीवी फुटेज और झगड़े की मोबाईल फुटेज मिली थी. एक आरोपी करण पकड़ा जा चुका है और बाकि की तलाश जारी है.
VIDEO: कुत्ते से टकराया टेम्पो, नाराज मालिक ने चाकू मारकर चालक की कर दी हत्या
दरअसल 5-6 अक्टूबर की दरमियानी रात में विजेन्द्र अपने घर अपने टेम्पो से आ रहा था. इसी दौरान उसकी टक्कर गली में टहल रहे अंकित और पारस के कुत्ते से हो गई, जिसके बाद विजेन्द्र अपने घर की तरफ बढ़ गया लेकिन अंकित, पारस, करण और देव उसके घर के पास आए और विजेन्द्र को खींचते हुए गली के कोने तक ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की और इसी दौरान उसपर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले किए जिसमे विजेन्द्र की मौत हो गई. विजेन्द्र को बचाने आए उसके भाई राजेश के ऊपर भी चाकुओं से हमले किए गए. राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस घटना के चश्मदीद विजेन्द्र राणा के बेटे ने बताया कि हमलावरों ने मेरे पिता, ताऊ समेत पूरे परिवार पर ईंटों से हमले किए और मेरे पिता पर चाकुओं से वार किए. पुलिस को इस घटना में एक आरोपी के भागते हुए सीसीटीवी फुटेज और झगड़े की मोबाईल फुटेज मिली थी. एक आरोपी करण पकड़ा जा चुका है और बाकि की तलाश जारी है.
VIDEO: कुत्ते से टकराया टेम्पो, नाराज मालिक ने चाकू मारकर चालक की कर दी हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं