विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

दिल्ली : हाई सिक्योरिटी इलाके विजय चौक के पास पेड़ से लटका मिला शव, लिखा 23 पन्नों का सुसाइड नोट

दिल्ली : हाई सिक्योरिटी इलाके विजय चौक के पास पेड़ से लटका मिला शव, लिखा 23 पन्नों का सुसाइड नोट
पेड़ से लटका शव
नई दिल्ली: दिल्ली के हाई सिक्योरिटी इलाके विजय चौक के पास एक पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला है। हाई सिक्योरिटी ज़ोन में इस शव के मिलने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार यह घटना सांसदों की गाड़ी के लिए पार्किंग स्थल की जगह की है।

पुलिस का बयान
डीसीपी जतिन नरवाल के मुताबिक मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला है और इसके पास से पुलिस ने एक 23 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इसका काफी पैसा डूब गया था जिससे काफी परेशान था। मृतक के परिजनों को संदेशा भेज दिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरएमएल (राम मनोहर लोहिया) अस्पताल में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक का नाम राम दयाल वर्मा है और वह 39 वर्ष का है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के श्योपुर का रहने वाला है। मृतक के शरीर पर नीले रंग की शर्ट और नीले रंग जींस थी। उसने काफी ऊंचाई पर चढ़कर फांसी लगाई।

जुआ और क्रिकेट का सट्टा खेलने से नुकसान
पुलिस के मुताबिक, मृतक ने अपने सूसाइड नोट में लिखा, 'जुआ और क्रिकेट का सट्टा खेलने से मुझपर कर्ज बहुत ज्यादा हो गया था। बहुत से लोग कर्ज वापस मांगने का दबाव बना रहे थे और मैं पैसा वापस नहीं कर पा रहा था और मैं काफी परेशान था इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं।'

ऐसा माना जा रहा है कि सट्टेबाजी के चलते दिल्ली में इसका संपर्क रहा होगा। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में सट्टेबाजी करवाने वाले कुछ लोगों के नाम भी हैं। पुलिस इस दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है। एक बार पहले भी दिल्ली आया था आत्महत्या करने के लिए, लेकिन नहीं कर पाया था।

कड़ी सुरक्षा वाला इलाका
बता दें कि इस इलाके में हमेसा कई पीसीआर वैन रहती हैं। इसके अलावा पुलिस वाले और पुलिस की बड़ी वैन भी तैनात रहती हैं। इस इलाके के आसपास संसद, पीएमओ, राष्ट्रपति भवन भी स्थित है।

यह हो सकती है आत्महत्या की वजह
ऐसा लग रहा है कि यह आदमी काम नहीं होने की वजह से परेशान था और उसने आत्महत्या की। माना यह भी जा रहा है कि इसने जानबूझकर ऐसी जगह पर जाकर आत्महत्या की ताकि सरकार के कान तक बात पहुंच सके।


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, विजय चौक, Delhi, Vijay Chowk, राम दयाल वर्मा, Ram Dayal Verma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com