
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली में इस साल यमुना किनारे भाई दूज के दिन महाआरती उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोनिया विहार के घाट पर होगी. ये महाआरती दिल्ली में बीते साल ही शुरू हुई, जब ISBT के पास कुदसिया घाट पर पहली बार भाई दूज के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम करके इसकी शुरुआत की गई.
भाई दूज के दिन महाआरती के दौरान यमुना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ घोषणाएं कर सकते हैं, जिसमें 5 किमी के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना की शुरुआत हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस रिवर फ्रंट डेवलपमेंट' परियोजना में सोनिया विहार पुश्ते पर लगभग 5 किमी का विश्व स्तरीय रिवर फ्रंट बनाने की योजना है. ये अपनी तरह का पहला इकोलॉजिकल व बायोडायवर्सिटी आधारित रिवर फ्रंट होगा'.
बताया जा रहा है कि परियोजना में अंतराष्ट्रीय कैंनोइंग फेसिलिटी सेंटर, एक मॉडर्न अखाड़ा, आरती घाट के साथ-साथ 5 किमी का वेटलैंड और बायोडायवर्सिटी जोन विकसित किया जाएगा. दिल्ली सरकार का विभाग दिल्ली टूरिज़्म इस परियोजना को तैयार कर रहा है. ख़ास बात ये बताई जा रही है कि इसमें सीमेंट का इस्तेमाल नहीं होगा और ये सारी सुविधाएं बांस व लकड़ी के अस्थाई ढांचे के रूप ने बनेगी.
भाई दूज के दिन महाआरती के दौरान यमुना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ घोषणाएं कर सकते हैं, जिसमें 5 किमी के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना की शुरुआत हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस रिवर फ्रंट डेवलपमेंट' परियोजना में सोनिया विहार पुश्ते पर लगभग 5 किमी का विश्व स्तरीय रिवर फ्रंट बनाने की योजना है. ये अपनी तरह का पहला इकोलॉजिकल व बायोडायवर्सिटी आधारित रिवर फ्रंट होगा'.
बताया जा रहा है कि परियोजना में अंतराष्ट्रीय कैंनोइंग फेसिलिटी सेंटर, एक मॉडर्न अखाड़ा, आरती घाट के साथ-साथ 5 किमी का वेटलैंड और बायोडायवर्सिटी जोन विकसित किया जाएगा. दिल्ली सरकार का विभाग दिल्ली टूरिज़्म इस परियोजना को तैयार कर रहा है. ख़ास बात ये बताई जा रही है कि इसमें सीमेंट का इस्तेमाल नहीं होगा और ये सारी सुविधाएं बांस व लकड़ी के अस्थाई ढांचे के रूप ने बनेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भैया दूज, यमुना नदी, दिल्ली, महाआरती, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, Bhai Dooj, Yamuna River, Delhi, Delhi Government, Arvind Kejriwal