विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

कार की किस्‍त नहीं चुका पा रहा था तो ड्रग तस्‍करी करने लगा क्रिकेटर, 81 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

कार की किस्‍त नहीं चुका पा रहा था तो ड्रग तस्‍करी करने लगा क्रिकेटर, 81 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली: ज्‍यादा से ज्‍यादा धन कमाने की चाहत ने दिल्‍ली के एक स्‍थानीय स्‍तर के बेहतरीन क्रिकेटर को तस्‍करी तक करने के लिए मजबूर कर दिया. पुलिस ने 30 साल के सुमीत को उसके साथी 40 साल के पब्‍बर गिरी उर्फ विजय के साथ गांजे की तस्‍करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, सुमीत की कार से करीब 81 किलो गांजा मिला है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुमीत इलाके का बेहतरीन क्रिकेटर रहा है और अपने क्षेत्र  के कई इनामी टूर्नामेंटों में शिरकत करते हुए अच्‍छा प्रदर्शन कर चुका है. अपने क्षेत्र के किसी भी टूर्नामेंट में खेलने के लिए उसे आयोजकों से धनराशि भी मिलती थी. क्रिकेट टूर्नामेंट्स से मिली प्राइज मनी से उसने आई-20 कार खरीदी थी. सुमीत ने कार तो खरीद ली लेकिन किस्‍त चुकाने में उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था. इसी दौरान वह अपराध की दुनिया के दलदल में धंसता गया.  जानकारी के अनुसार, पब्‍बर ने उसे मादक पदार्थों की तस्‍करी का प्रस्‍ताव दिया. बहकावे में आकर सुमीत ने  तस्‍करी का काम शुरू कर दिया. वह दिल्‍ली के आसपास ड्रग सप्‍लाई करने लगा.

 ज्‍वाइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग भारी मात्रा में गांजा सप्लाई करने के लिए द्वारका मोड़ आने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक आई-20 कार को रोका जिसमें दो लोग सवार थे. कार की तलाशी में पॉलीथीन बैग में भरा गांजा जब्‍त किया गया. कार में सवार सुमीत और पब्‍बर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया सुमीत कम कीमत में गांजा खरीदकर उसे ज्‍यादा कीमत पर बेचता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तस्‍करी, गांजा, गिरफ्तार, क्रिकेट खिलाड़ी, पुलिस, प्राइज मनी, Smuggling, Arrested, Cricket Player, Police, Prize Money, Drugs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com