विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2016

दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से गिरा पारा, आज भी बारिश का अनुमान

दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से गिरा पारा, आज भी बारिश का अनुमान
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली के कुछ स्थानों में शनिवार शाम हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पालम और सफदरजंग स्थित केंद्रों में क्रमश: 2.4 और 2.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बारिश के कारण राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान शनिवार को 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आद्रता 94 प्रतिशत रही। उच्चतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'पश्चिमी विक्षोभ के कारण यहां शाम बारिश हुई। हालांकि यह एक सामान्य घटना है। उत्तर भारत में कई स्थानों पर बारिश होने की सूचना है।'

मौसम विभाग ने आज (रविवार को) बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है, जबकि तापमान 29 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, बारिश, तापमान में गिरावट, दिल्‍ली मौसम, Delhi, Rain, Temprature Fall, Delhi Weather, Western Disturbance