आम आदमी पार्टी, पार्टी के नेता और खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा ऐसे ट्वीट कर लोगों को बताया गया है कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें बिजली कंपनियों की मनमानी पर रोक के लिए कदम उठाए गए थे. दिल्ली सरकार के वरिष्ठ मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि ऐसा करके एलजी और केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों के अधिकारों पर हमला कर रहे हैं.
दरअसल जून महीने में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक आदेश जारी कर दिल्ली की बिजली कंपनियों को आदेश दिया था कि अगर बिना बताए बिजली गई तो उनको ग्राहक को मुआवजा देना होगा लेकिन अगस्त की शुरुआत में दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश से साफ़ हुआ कि बिना एलजी के दस्तखत ऐसे आदेश की कोई कानूनी वैद्यता नहीं इसलिये एलजी ने ऐसे सभी आदेशों की फाइलें अपने पास मंगवाई थी, जिसके बाद में रविवार को दिल्ली के नजफ़गढ़ में केजरीवाल ने दावा किया कि एलजी ने उनके इस आदेश को रद्द कर दिया है।
उधर, इस खबर के अखबारों में छपने के बाद एलजी नजीब जंग के दफ्तर से सफाई आई है. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली सरकार लोगों के बीच में झूठी खबर फैला रही है. विज्ञप्ति में साफ कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि एलजी ने करीब 15 दिन पहले डिस्कॉम पर अनधिकृत बिजली कटौती पर पेनस्टी के आदेश की फाइल को मंगवाया था और आदेश को रद्द कर दिया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का यह बयान झूठा और गुमराह करने वाला है.एजी दफ्तर ने बताया कि इस दफ्तर (एलजी) ने कभी भी किसी खास फाइल को नहीं मंगाया. दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट के 4 अगस्त के आदेश के बाद कई फाइलें भेजी थीं. एलजी दफ्तर को भेजी गई कई फाइलें संविधान के अनुरूप तैयार नहीं थीं.
एलजी दफ्तर ने हाई कोर्ट आदेश को उल्लिखित करते हुए कहा, हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था, 'दिल्ली सरकार के बिजली विभाग के प्रोसीडिंग संख्या .F.11(58)/2010/Power/1856 तारीख 12.06.2015 के तहत डीईआरसी को निर्देश दिए गए जिसमें बिजली कटौती पर उपभोक्ताओं को कंपनियों को जुर्माना लगाए जाने का आदेश था, पूरी तरह अवैध और असंवैधानिक है. कोर्ट ने कहा था कि बिना एलजी की राय लिए दिल्ली सरकार ऐसा आदेश नहीं दे सकती है. एलजी दफ्तर ने कहा कि उपराज्यपाल ने इस संबंध में कोई नया आदेश जारी नहीं किया है.
एलजी दफ्तर ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि गलत तथ्यों के साथ लोगों के बीच गुमराह करने वाले बयान दिए जा रहे हैं.
ये लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता के हक़ में लिए गए फैसलों को बिजली कम्पनियों के हक़ में पलटा जा रहा है। https://t.co/Kt0p99A4kb
— Manish Sisodia (@msisodia) August 28, 2016
एलजी साहब की दिल्ली की जनता से क्या दुश्मनी है? बिजली कंपनियों को पावर कट की खुली छूट क्यों देना चाहते हैं? https://t.co/7IViU8he42
— Manish Sisodia (@msisodia) August 28, 2016
बडी खबर: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार के दिल्ली में बिजली कटौती पर बिजली कंपनियो को जनता को जुर्माना देने के आदेश को पलटा
— आशुतोष (@ashu3page) August 28, 2016
दिल्ली में आम आदमी को उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिया बडा झटका, बिजली कंपनियों को दी बडी राहत। बिजली कंपनियों को अब नही देना पडेगा जुर्माना
— आशुतोष (@ashu3page) August 28, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं