विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

वामपंथी छात्रों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने की नारेबाजी

वामपंथी छात्रों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने की नारेबाजी
नारेबाजी करते हुए छात्र।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर वामपंथी छात्रों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। पुलिस की बर्बरता को लेकर वामपंथी छात्र संगठन आईसा और केवाईएस के छात्रों ने एकत्रित होकर पुलिस और आरएसएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सड़क जाम करने की कोशिश भी की।

दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप
छात्रों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ आरएसएस के लोगों ने उनकी पिटाई की। छात्रों का गुस्सा 30 जनवरी को संघ मुख्यालय के बाहर वामपंथी छात्रों की पिटाई को लेकर है। सोमवार को इसका वीडियो सामने आया तो दिल्ली पुलिस बैकफुट पर आ गई।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने मामला सामने आने पर फौरन इसकी जांच के आदेश दिए, लेकिन मंगलवार को यह भी कहा कि प्रदर्शन करने वालों को कानून का भी खयाल रखना चाहिए। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के बाहर धारा 144 भी  लगाई गई। हांलाकि इस बार प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वामपंथी छात्र, दिल्ली, पुलिस मुख्यालय, विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी, दिल्ली पुलिस पर आरोप, Left Wing Students, Protest, Delhi Police Headquarters, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com