विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

ऑड-ईवन फॉर्मूले की सफलता पर सीएम केजरीवाल कहेंगे 'बधाई हो दिल्ली'

ऑड-ईवन फॉर्मूले की सफलता पर सीएम केजरीवाल कहेंगे 'बधाई हो दिल्ली'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में 1 जनवरी से शुरू हुआ सम-विषम नियम शुक्रवार 15 जनवरी को ख़त्म हो रहा है। इसकी कामयाबी से गदगद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम 4 बजे अपनी पूरी कैबिनेट के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली की जनता को ऑड-ईवन फार्मूला बनाने के लिए बधाई देंगे।

बधाई कार्यक्रम केवल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं निपटने वाला। रविवार 17 जनवरी को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित पूरी कैबिनेट मौजूद होगी। साथ ही दिल्ली सरकार के सभी विभागों के अफसर, सिविल डिफेन्स के वॉलंटियर, ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी, एसडीएम आदि सब लोग मौजूद रहेंगे और दिल्ली की आम जनता को यहां आने का निमंत्रण दिया गया है।

इसके बाद सोमवार 18 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में ऑड-ईवन के बाद के हालात पर एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें आगे प्रदूषण से लड़ने के लिए क्या कदम उठाए जाएं इस पर चर्चा होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, सम-विषम नियम, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कैबिनेट, ऑड-ईवन फार्मूला, Arvind Kejriwal, Odd-Even Formula, Cabinet, Delhi