विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2018

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने मनाया 'सर्जिकल स्ट्राइक डे', NCC और NSS कैडेट्स ने परेड निकाल तिरंगे को दी सलामी

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) में आज जोश-ओ-खरोश के साथ सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया गया.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने मनाया 'सर्जिकल स्ट्राइक डे', NCC और NSS कैडेट्स ने परेड निकाल तिरंगे को दी सलामी
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया गया.
नई दिल्ली: दो साल पहले आज ही के दिन भारतीय सैनिकों द्वारा कश्मीर के पाकिस्तान अधिकृत इलाक़े में घुसकर आतंकियों के कैंप उड़ा देने वाले जांबाज़ कारनामे को सलाम करने के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) में आज जोश-ओ-खरोश के साथ सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया गया. इस मौक़े पर जेएमआई परिसर में बड़ी संख्या में अध्यापक, कर्मचारी और छात्र एकत्र हुए. खास मेहमान कर्नल गोपाल सिंह (रिटायर्ड) ने कहा कि जेएमआई में जिस बड़े़ पैमाने और जोश-ओ-खरोश के साथ सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया जा रहा है उससे वह भाव विभोर हैं. मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पहले कर्नल सिंह की अगुवाई में जेएमआई परिसर में स्थित ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. ब्रिगेडियर उस्मान आज़ाद भारत के पहले सबसे बड़े सैन्य पदक महावीर चक्र से सम्मानित व्यक्ति हैं. उन्होंने 1947-48 में जम्मू कश्मीर पर किए गए पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. 

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दुनिया ने हमारी ताकत को माना : पीएम नरेंद्र मोदी

पाकिस्तान के कब्ज़े से सामरिक महत्व वाले पुंछ के झांगर क्षेत्र को मुक्त कराते हुए वह शहीद हुए थे. देश का बंटवारा होने पर ब्रिगेडियर उस्मान को पाकिस्तान ने अपना सेना प्रमुख बनाने की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया था. सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल सैनिकों के सम्मान में जेएमआई के एनसीसी और एनएसएस के तक़रीबन 500 कैडट्स ने परेड निकाली और तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर एक डाक्यूमेंटरी दिखाई गई, जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में विस्तार से बताया गया है कि इसे कैसे अंजाम दिया गया. इस डॉक्यूमेंट्री में छात्रों को सेना में भर्ती होने के लिए भी उत्साहित किया गया और ऐसा कैसे किया जा सकता है, उसके बारे में विस्तार से बताया गया. जेएमआई छात्रों ने इस अवसर पर, पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में घुस कर वहां पाकिस्तानी सेना की निगरानी में चल रहे आतंवादियों के शिविर को उड़ा देने वाले सैनिकों के नाम कार्ड बनाए और उन्हें संदेश भी लिखे. इन संदेशों और कार्ड्स को दिल्ली के धौलाकुआं स्थित सेना के मुख्यालय भेजा जाएगा.

देशभर के कॉलेजों को UGC का फरमान: 29 सितंबर को मनाएं 'सर्जिकल स्ट्राइक डे'
    
ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र से आतंकवादी भारतीय इलाकों में घुसपैठ करके आए दिन आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं. हद तब हो गई, जब 18 सितंबर 2016 को नियंत्रण रेखा पार करके आए आतंकवदियों ने उरी क्षेत्र में भारतीय सेना के कैंप पर हमला कर दिया, जिसमें 19 सैनिक शहीद हुए. इस घटना के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले इलाकों में घुसकर वहां बने आतंकवादियों के शिविर को नेस्तनाबूद करने का फैसला किया. 29 सितंबर 2016 को भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पार करके, पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले इलाकों में बहुत भीतर तक घुस कर वहां मौजूद आतंकी शिविर की धज्जियां उड़ा दी. इसमें बड़ी संख्या में आतंकी ढेर हुए. पाकिस्तानी सैनिकों की मौजूदगी के बावजूद भारत के जांबाज़ जवान अपने काम को सफलता से अंजाम देकर वापस लौट आए.
    
VIDEO: 'सर्जिकल स्टाइक दिवस' मनाने की तैयारी!
सर्जिकल स्ट्राइक डे की याद में जेएमआई परिसर में छात्रों ने वृक्षा रोपण भी किया. जामिया के स्कूलों के बच्चों बैंड ने अपनी देश भक्ति भरी धुनों से माहौल में कहीं ज़्यादा जोश-ओ-खरोश भर दिया. बाद में जेएमआई के लगभग 500 छात्र-छात्राएं इंडिया गेट पर प्रदर्शनी देखने गए, जिसे सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में लगाया है. कल भी विश्वविद्यालय के काफी छात्र यह प्रदर्शनी देखने गए थे. कर्नल सिंह ने छात्रों को पांच शपथ दिलाई, जिसमें सेना में भर्ती होने से लेकर जीवन के जिस भी क्षेत्र में रहें, देश हित को सर्वोच्च स्थान पर रखने की सीख दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com