विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

क्या केजरीवाल पर हमले के लिए मोदी की पुलिस से सांठगांठ है : मनीष सिसोदिया

क्या केजरीवाल पर हमले के लिए मोदी की पुलिस से सांठगांठ है : मनीष सिसोदिया
दिल्‍ली के उप मख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को सवाल किया कि क्या अरविंद केजरीवाल पर ‘हमले’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुलिस से सांठगांठ है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री पर हमले की आशंका के बारे में सतर्क किए जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा कि केजरीवाल के लिए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए थे. दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि केजरीवाल के कार्यालय ने उसके सुरक्षा प्रकोष्ठ को ऐसी किसी घटना की आशंका के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर केजरीवाल का घेराव किया जब वह अमृतसर जाने वाली ट्रेन में सवार होने वाले थे. उन्हें पंजाब पहुंचने पर भी अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और आप इसकी तैयारियों में जुटी है.

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘क्या अरविंद केजरीवाल पर हमले के लिए मोदी जी दिल्ली पुलिस और भाजपा के साथ साठगांठ कर रहे हैं? क्या सुबह की घटना इसकी रिहर्सल थी.’’ उन्होंने दावा किया कि यह घटना पूर्व नियोजित थी.

दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलजीत सेहरावत की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सुबह केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें चूड़ियां दिखायीं. केजरीवाल सुबह करीब सात बजे पंजाब की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे थे.

सिसोदिया ने कहा, ‘‘ऐसी घटना की क्या वजह है जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बुधवार शाम से ही सतर्क कर रहे थे?’’ उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस के जवानों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री का घेराव किया गया और वे ‘मूक दर्शक’ बने रहे जो साफ संकेत देता है कि पूरा मामला सुनियोजित था. उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल के कैमरामन को पहले ही सूचित कर दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, नरेंद्र मोदी, दिल्‍ली पुलिस, केजरीवाल के साथ धक्‍कामुक्‍की, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, Narendra Modi, Delhi Police, Attack Arvind Kejriwal, Kejriwal Was Heckled
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com