सीसीटीवी के फुटेज.
नई दिल्ली:
समाज में असंवेदनशीलता कितनी बढ़ती जा रही है, इसका एक नजारा दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में देखने को मिला. इस इलाके में बुधवार को सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर सीसीटीवी कैमरे में एक एक्सीडेंट के फुटेज कैद हुए जो समाज को आईना दिखाने वाले हैं.
मतिबुल नाम का व्यक्ति अपनी नाईट ड्यूटी खत्म करके सुभाष नगर से पैदल डीडीयू हॉस्पिटल की ओर अपने घर जा रहा था. इस दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार टैम्पो ने उसे जोरदार टक्कर मारी. इससे वह सड़क पर गिर गया. ड्राइवर ने उतरकर कुछ देर उसे देखा और फिर टैम्पो लेकर भाग गया. (देखें : सीसीटीवी में कैद हुई घटना)
पुलिस के पहुंचने तक दम तोड़ चुका था
इस बीच लोग भी वहां से गुजरते रहे लेकिन किसी ने मतिबुल की तरफ देखा तक नहीं, जबकि सीसीटीवी फुटेज में वह हिलता नजर आ रहा है. हद तो तब हो गई जब एक आदमी रिक्शे से उतरकर उसका मोबाइल उठाकर ले गया. घंटे भर बाद जब पुलिस को खबर मिली तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पश्चिम बंगाल का निवासी
बताया जाता है कि मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. उसकी तीन बेटियां हैं. दिल्ली में वह अकेला रहता था और दिन में ई-रिक्शा चलने के साथ-साथ रात में चौकीदारी का काम भी करता था.
मतिबुल नाम का व्यक्ति अपनी नाईट ड्यूटी खत्म करके सुभाष नगर से पैदल डीडीयू हॉस्पिटल की ओर अपने घर जा रहा था. इस दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार टैम्पो ने उसे जोरदार टक्कर मारी. इससे वह सड़क पर गिर गया. ड्राइवर ने उतरकर कुछ देर उसे देखा और फिर टैम्पो लेकर भाग गया. (देखें : सीसीटीवी में कैद हुई घटना)
पुलिस के पहुंचने तक दम तोड़ चुका था
इस बीच लोग भी वहां से गुजरते रहे लेकिन किसी ने मतिबुल की तरफ देखा तक नहीं, जबकि सीसीटीवी फुटेज में वह हिलता नजर आ रहा है. हद तो तब हो गई जब एक आदमी रिक्शे से उतरकर उसका मोबाइल उठाकर ले गया. घंटे भर बाद जब पुलिस को खबर मिली तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पश्चिम बंगाल का निवासी
बताया जाता है कि मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. उसकी तीन बेटियां हैं. दिल्ली में वह अकेला रहता था और दिन में ई-रिक्शा चलने के साथ-साथ रात में चौकीदारी का काम भी करता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, दुर्घटना, असंवेदनशील समाज, पदयात्री की मौत, सीसीटीवी फुटेज, Delhi, Accident, Subhash Nagar, Insensitive Society, Pedestrian Died, CCTV Footage