प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
कश्मीर में चल रही हिंसा के बीच 15 अगस्त को आतंकी हमले का खतरा कश्मीरी आतंकियों से भी हैं. सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो लश्कर ए तैयबा,हिजबुल मुजाहिदीन और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन बड़ा हमला करवा सकते हैं. इसलिए अभी से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
लालकिले पर प्रधानमंत्री के डायस के पीछे करीब दो करोड़ की कीमत के दो खास कैमरे लगाए गए हैं. यह कैमरे 10 किलोमीटर तक क्या चल रहा है, हर गतिविधि को बारीकी से पकड़ सकते हैं. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लालकिले पर जहां खड़े होकर भाषण देंगे उसके पीछे गुम्बदों पर खास HD100X जूम कैमरे लगाए गए हैं. किसी भी संदिग्ध हरकत को इन कैमरों से जूम करके भी आसानी से देखा जा सकता है. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक दोनों कैमरों के बारे में सुरक्षा के लिहाज से बहुत ज्यादा डिटेल्स नहीं बताए जा सकते.
पुलिस लालकिले के अंदर और उसके आसपास हर किसी की सुरक्षा जांच कर रही है. निगरानी के लिए करीब 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनमें 306 आईटीओ से लेकर लालकिले तक प्रधानमत्री के रूट पर होंगे और 190 कैमरे लाल किले के अंदर.
पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को दिल्ली में सुबह 11 बजे तक पतंग उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. लाल किले के आसपास का एरिया नो फ्लाई जोन होगा. ड्रोन या किसी तरह के यंत्र उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. एयर डिफेंस गन की भी तैनाती रहेगी. आसपास की 600 ऊंची इमारतों पर शार्पशूटर तैनात होंगे. आसपास रहने वाले तकरीबन 9000 नए लोगों की सुरक्षा जांच हुई है. पुलिस का कहना कि होटलों और गेस्ट हाउसों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक लाल किले और उसके आसपास की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 10000 जवान तैनात रहेंगे. दिल्ली पुलिस के स्वात कमांडो भी मुस्तैद रहेंगे. सुरक्षा एजेसियों ने सुझाव दिया है कि प्रधानमंत्री बुलेट प्रूफ डायस से भाषण दें हालांकि यह अब तक साफ नहीं है कि डायस इस बार बुलेटप्रूफ होगा या नहीं.
लालकिले पर प्रधानमंत्री के डायस के पीछे करीब दो करोड़ की कीमत के दो खास कैमरे लगाए गए हैं. यह कैमरे 10 किलोमीटर तक क्या चल रहा है, हर गतिविधि को बारीकी से पकड़ सकते हैं. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लालकिले पर जहां खड़े होकर भाषण देंगे उसके पीछे गुम्बदों पर खास HD100X जूम कैमरे लगाए गए हैं. किसी भी संदिग्ध हरकत को इन कैमरों से जूम करके भी आसानी से देखा जा सकता है. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक दोनों कैमरों के बारे में सुरक्षा के लिहाज से बहुत ज्यादा डिटेल्स नहीं बताए जा सकते.
पुलिस लालकिले के अंदर और उसके आसपास हर किसी की सुरक्षा जांच कर रही है. निगरानी के लिए करीब 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनमें 306 आईटीओ से लेकर लालकिले तक प्रधानमत्री के रूट पर होंगे और 190 कैमरे लाल किले के अंदर.
पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को दिल्ली में सुबह 11 बजे तक पतंग उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. लाल किले के आसपास का एरिया नो फ्लाई जोन होगा. ड्रोन या किसी तरह के यंत्र उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. एयर डिफेंस गन की भी तैनाती रहेगी. आसपास की 600 ऊंची इमारतों पर शार्पशूटर तैनात होंगे. आसपास रहने वाले तकरीबन 9000 नए लोगों की सुरक्षा जांच हुई है. पुलिस का कहना कि होटलों और गेस्ट हाउसों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक लाल किले और उसके आसपास की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 10000 जवान तैनात रहेंगे. दिल्ली पुलिस के स्वात कमांडो भी मुस्तैद रहेंगे. सुरक्षा एजेसियों ने सुझाव दिया है कि प्रधानमंत्री बुलेट प्रूफ डायस से भाषण दें हालांकि यह अब तक साफ नहीं है कि डायस इस बार बुलेटप्रूफ होगा या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, 15 अगस्त पर सुरक्षा, लाल किला, स्वतंत्रता दिवस, आतंकी खतरा, तगड़ी सुरक्षा, Delhi, Independence Day, Lal Qila, Terrorist Threats, High Security