
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स की रेड
गहलोत के वसंत कुंज स्थित घर में छापा मारा है
कैलाश गहलोत दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक हैं
नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2018
मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए? https://t.co/GUGEb0dwL5
वहीं, आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारे नेताओं को परेशान किया जा रहा है. मंत्री और विधायकों को फंसाया जा रहा है. कैलाश गहलोत जी को मोदी और अमित शाह के इशारे पर परेशान किया जा रहा है.
आयकर विभाग के छापेमारी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पर, सत्येन्द्र पर और मनीष पर भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्लीवालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो मांग लीजिए?
इस मामले में आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके कहा है कि हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे, सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे और वो CBI, ED से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे! जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी!Political Vendetta Continues.....
— AAP (@AamAadmiParty) October 10, 2018
हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे,
मुफ्त पानी दे रहे,
अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे,
सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे
और वो CBI, ED से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे !
जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी ! https://t.co/DO5SaP5OqQ
खुली बहस हो न हो लेकिन केजरीवाल-मनोज तिवारी का ट्विटर युद्ध जारी...
आपको बता दें कि इस साल जुलाई में आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और स्वराज इंडिया प्रमुख योगेंद्र यादव के परिवार से जुड़े एक अस्पताल समूह के कई परिसरों छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान विभाग ने 27 लाख रुपये की नकदी, कई दस्तावेज और भुगतान की रसीद जब्त की थी.
केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प
आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि अस्पताल समूह के कार्यालयों पर छापेमारी के दौरान 15 करोड़ रुपये के लेनदेन की रसीद भी मिली, जिनका कोई हिसाब नहीं होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि छापेमारी अब पूरी हो चुकी थी. विभाग के अधिकारियों ने चंड़ीगढ़ में बताया कि उन्हें अस्पताल समूह के मालिकों द्वारा 93 लाख रुपये की अनुमानित नकद राशि में एक भूखंड खरीदे जाने के दस्तावेज मिले. इस लेनदेन की जांच की जा रही है.
VIDEO: 'स्पेशल 26' की तर्ज पर डाली इनकम टैक्स की रेड, हो गई जमकर पिटाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं