विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

आयकर अफसरों को छापे में मेरे यहां से कुछ ज्‍यादा नहीं मिला : आप विधायक करतार तंवर

आयकर अफसरों को छापे में मेरे यहां से कुछ ज्‍यादा नहीं मिला : आप विधायक करतार तंवर
आप विधायक करतार सिंह तंवर का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: इनकम टैक्स विभाग दावा कर रहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर के यहां 130 करोड़ की बेमानी संपत्ति मिली है. उनके यहां 27-28 जुलाई को छापे मारे गए थे. लेकिन विधायक का दावा है कि आयकर अफ़सरों को उनके यहां से ज़्यादा कुछ नहीं मिला है.

साढ़े 10 लाख रुपये की रसीद है जो आयकर अफ़सरों ने करतार सिंह तंवर को सौंपी है. इसके अलावा 22 लाख के गहने हैं जो वो अपने साथ ले गए. करतार सिंह का कहना है कि ये गहने परिवार की संपत्ति रहे हैं. करतार सिंह तंवर इस बात से भी इनकार कर रहे हैं कि उनके नाम 130 करोड़ की बेनामी संपत्ति है.

दरअसल, सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स को शिकायत मिली कि करतार सिंह तंवर ने घिटोरनी में एक फार्म हाउस खरीदा है और सारा भुगतान नगद किया है, लेकिन करतार सिंह इससे भी इनकार कर रहे हैं.  IT के छापे में उनकी 20 कंपनियां होने की बात भी सामने आई, लेकिन विधायक का कहना है कि उनकी बस चार कंपनियां हैं. अब सवाल है कि इनकम टैक्स और करतार सिंह तंवर में किसका दावा सही है. फिलहाल तंवर का कहना है कि उनको राजनीति में आने की सज़ा भुगतनी पड़ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इनकम टैक्स विभाग, आम आदमी पार्टी, करतार सिंह तंवर, दिल्‍ली, Income Tax Department, Aam Aadmi Party AAP, Kartar Singh Tanwar, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com