विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात

तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में शासन के अब तक अनुभवों के बारे में चर्चा की।

इस मुलाकात के बाद इमरान खान ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने अपने क्षेत्रों (खैबर पख्तूनख्वाह) और दिल्ली में शासन के अपने अनुभवों के बारे में बातचीत की।' दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में इमरान खान की पार्टी की सरकार है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का अनुभव उनसे काफी मिलता-जुलता है।

इमरान खान ने कहा, 'हमारी पार्टियों का गठन पुराने ढर्रे वाले दलों के खिलाफ हुआ है। भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई और सुशासन जैसे हमारे विचार एक जैसे हैं। हम इन मुद्दों पर एक-दूसरे से संपर्क में रहेंगे।' इमरान ने कहा कि केजरीवाल ने खैबर पख्तूनख्वाह क्षेत्र का दौरा करने का उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

बाद में केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'इमरान खान से मुलाकात की और राजनीति में अपने अनुभवों को साझा किया। दोनों अपने देशों में पुराने ढर्रे की राजनीति को चुनौती दे रहे हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेटर, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, इमरान खान, अरविंद केजरीवाल, Imran Khan, CM Arvind Kejriwal, New Delhi, Pakistan, Tehreek-e-Insaf Party